इसरार अब्दुल्लाह सिद्धार्थ नगर:विकासखंड बांसी के ग्राम पंचायत मझवन कला में स्वच्छ भारत मिशन के मास्टर ट्रेनर दिव्यानन्द के नेतृत्व में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम वासियों को शौचालयों के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया एवं शौचालय की साफ सफाई नियमित रूप से रखने के लिए बताया गया।
जिगनिहवा गोठवा पिच रोड पर अत्यधिक मात्रा में खुले में शौच को देख कर लोगों को बताया गया कि यदि जिनके पास शौचालय बनें हैं और इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है उनके परिवार के किसी भी सदस्य को रोड पर शौच करते हुए पाये जाने पर परिवार का राशन और पेंशन दोनों रोकने के लिए सम्बन्धित विभाग को लिखा जाएगा। इस गांव में लगभग 90% शौचालय बन गया है। कुछ में निर्माण कार्य जारी है।
ट्रेनर ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि गांव के इज्जत और सम्मान के लिए तथा बीमारियों से मुक्ति के लिए शौचालय का इस्तेमाल करें। स्वच्छता बैठक के उपरांत गांव वालों के सहयोग से गली में झाडू लगा कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर स्वच्छाग्रही सरिता, जगदम्बा तिवारी,महेन्द्र पाल ध्रुव चन्द्र विजय कुमार, सौम्याधर द्विवेदी तथा ग्राम पंचायत मझवन कला की प्रधान प्रभावती देवी और सोना मालती, सोना, दिलीप बुद्धू टिकुरी बिंदुमती मीना राधिका सोनमती उर्मिला उषा तथा सफाई कर्मचारी मंगरी देवी और महेंद्र कुमार मौजूद रहे