सिद्धार्थनगर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड बढ़नी के न्याय पंचायत रेडवरिया के ग्राम बनचौरी में खण्ड तकनीकी प्रबंधक बढ़नी विशाल सिंह ने 170 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया।
इसके लाभ के बारे में बताया।उन्होंने किसानों को बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना किसानों के लिए संजीवनी की तरह अत्यंत लाभकारी योजना है।किसानों को स्वास्थ्य कार्ड में अंकित आंकड़ों के हिसाब से ही उर्वरक का प्रयोग करना चाहिये।इससे किसानों को कम लागत में भरपूर उत्पादन प्राप्त होगा तथा भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी।
इस मौके पर कृषि विभाग से प्राविधिक सहायक रामसेवक,ग्राम प्रधान मोनू मिश्रा, कमला प्रसाद,प्यारे, रामसूरत,बेचन,अकबर अली लल्लन,दीना नाथ, सनेही,रीता देवी,सीमा,गुजराती आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।