सिद्धार्थनगर: गौरा बाज़ार क्षेत्र के ग्राम सभा अलीदापुर टोला नियतपुर बीस घर का एक छोटा सा गांव जहाँ अभी तक विजली नहीं पहुँची, आने जाने के लिए सड़क नही, लोगो के पास इज्जत घर नही, उस गांव में सरकारी आवास नहीं, ऐसे में भगवा रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार अमित ग्राम अलीदापुर टोला नियतपुर पहुँचे। वहाँ उन्होंने गरीब परिवारों में साड़ी, कपड़ा, मच्छरदानी, मोमबत्ती, चप्पल वितरण कर उनकी मदद की।
गांव वाले भगवा रक्षा वाहिनी के तरफ से ये उपहार पाकर बहुत खुश नजर आए। ग्रामीणों ने कहा कि कई बर्ष बाद किसीने हम लोगों की सुध ली है। नहीं तो लोग यहाँ चुनाव के समय ही आते हैं उससे पहले किसी को यहाँ के लोगों की याद नही आती।
गांव की हालत देख कर ये मालूम हुआ कि सिद्धार्थ नगर में पहला गांव ऐसा है बिजली नहीं है हैंड पाइप भी नहीं है जाने का रास्ता भी नहीं है आवास भी नहीं है शौचालय भी किसी के घर पर नहीं है।
इस मौके पर जय राम, राम लखन, जगतनाथ, गुलाबचंद जीत बहादुर मीना कुमारी गुलाबी राधेश्याम कांची देवी इतने लोगों को वितरण किया गया है