सिद्धार्थनगर। बुद्धा विद्यापीठ डिग्री कालेज चुनाव में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आ गए। निर्दल प्रत्याशी अफजल खान ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। उनहोंने अपनी निकटतम प्रतिद्धंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजन अग्रहरि को 19 मतों से मात दी।
सूचना के मुताबिक विजई हुए उम्मीदवार अफजल खान को 81 और सपा के राजन अग्रहरी को 62 वोट मिले। भाजपा समर्थित एबीवीपी की वंदना अग्रहरी को 57, एनएसयूआई की प्रत्याशी रीमा शर्मा को 35 मत प्राप्त हुए।
महामंत्री पद के लिए अंकित कुमार ने 95 मत पाकर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्धंदी राजीव मोहन को 85 वोट ही मिल सके।
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद की सीधी लड़ाई में शैलेन्द्र यादव ने 137 मत मिले तो मनोज साहनी को कुल को 110 वोट मिले। शैलेंद्र यादव 27 मतों से जीत हासिल की।
कालेज में चुनाव नतीजे की घोषणा होते ही विजेता अफजल खान के समर्थक खुशी से उछल पड़े। जमकर अबीर गुलाल उड़े। लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया।