शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित दो ग्राम सभा के पांच टोले के कुल 220 बाढ़ पीड़ित लोगों को तहसील प्रशासन की तरफ से राहत सामग्री का वितरण किया गया।
गत दिनों आयी बाढ़ से मैरुण्ड घोषित किये गये शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद ग्राम सभा के नकोलडीह के 61,पन्नापुर के 31,शिवदुलारेडीह के 65,मुरव्वनडीह के 20 व
तालकुण्डा ग्राम सभा के तमकुहवा टोले के 43 बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित किया गया।इस मौके पर तहसीलदार अरविंद कुमार,राजस्व निरीक्षक अशर्फी लाल, लेखपालगण पंचमलाल पटेल व अरविन्द कुमार चौबे,अनिल अग्रहरि,देवेन्द्र पाल, पहलवान, सुभाष अग्रहरि,सुरेन्द्र चौहान,अशोक पासवान आदि लोग मौजूद थे।
गत दिनों आयी बाढ़ से मैरुण्ड घोषित किये गये शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद ग्राम सभा के नकोलडीह के 61,पन्नापुर के 31,शिवदुलारेडीह के 65,मुरव्वनडीह के 20 व
तालकुण्डा ग्राम सभा के तमकुहवा टोले के 43 बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित किया गया।इस मौके पर तहसीलदार अरविंद कुमार,राजस्व निरीक्षक अशर्फी लाल, लेखपालगण पंचमलाल पटेल व अरविन्द कुमार चौबे,अनिल अग्रहरि,देवेन्द्र पाल, पहलवान, सुभाष अग्रहरि,सुरेन्द्र चौहान,अशोक पासवान आदि लोग मौजूद थे।