सिध्दार्थनगर: बढ़नी ब्लाक के दुधवनिया खुर्द में स्थित सिटी माण्टेसरी स्कूल के प्रांगण में गायत्री परिवार शाखा ढ़ेकहरी बुजुर्ग के सौजन्य से मंगलवार को युवा जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि विश्व हिन्दु महासंघ के जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि परमपूज्य गुरुजी श्रीराम शर्मा जी की विचारधारा यौवन को सुधारने और तरासने की विचारधारा है।जो संघर्षों और कठिनाइयों से रास्ता बनाता है वही युवा होता है।
![]() |
अखिल भारतीय गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि गायत्री परिवार का युग निर्माण मिशन एक अभियान है और यह हजारों वर्ष तक यह अभियान चलता रहेगा।राष्ट्र,समाज के प्रति जो संकल्प लिये हुए होते है वही युवा है।युवा का उम्र से कोई सम्बन्ध नहीं है।युवा क्रांति वर्ष के रुप में यह वर्ष मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है।उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने रिपोर्ट में बताया कि आगामी 2022 तक नशे के कारण भारत की लगभग 22 करोड़ युवा आबादी कैंसर से ग्रसित हो जायेगी।इससे बचने के लिए गायत्री परिवार "व्यसन मुक्ति संकल्प हस्ताक्षर अभियान" के द्वारा प्रदेश को नशामुक्त घोषित करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर इस अवसर पर नौगढ़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू सिंह
ने कहा कि जिस प्रकार अखिल भारतीय गायत्री परिवार नारी सशक्तीकरण,नशामुक्ति,पर्यावरण,शिक्षा,स्वच्छता को लेकर पूरे देश में समय-समय पर जनजागरण अभियान को चलाते हैं वह सराहनीय है।
इस मौके पर "नशा से स्वयं को बचाओ,जीवन को बचाओ" नाटक का मंचन विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया।इस मौके पर मौजूद लोगों को जिला पंचायत सदस्य व जिला महामंत्री हियुवा अजय सिंह,शक्तिपीठ सिद्धार्थनगर के जिला संयोजक डा.अशोक कुमार त्रिपाठी,अखिल भारतीय गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के जनपद प्रभारी ऋषिदेव त्रिपाठी,मनिराम वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।संचालन विद्यालय के प्रबंधक रामसूरत यादव ने किया।इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लाक महामंत्री अजय प्रताप यादव,महादेव तिवारी,सुनील चौधरी,बृजेश दीक्षित,डा.रामअवतार द्विवेदी,संदीप जायसवाल,फूलचन्द अग्रहरि,श्यामसलोने यादव,केतार अग्रहरि,रामशंकर यादव,रामसुंदर चौरसिया,राम अचल यादव आदि लोग मौजूद थे।

