ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे के पास मेनरोड से सटे मनिकौरा निवासी फैजुर्रहमान पुत्र महबूब हसन के घर पर खड़ी टीवीएस अपार्चे मोटर साईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MH 02 BF 7808 को गुरुवार की रात चोर लाक तोड़कर उठा ले गये।घर के बाहर खड़ी मोटर साईकिल के चोरी होने से पूरे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।
इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष ढ़ेबरुआ अरविन्द कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है।जांच की जा रही है।
इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष ढ़ेबरुआ अरविन्द कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है।जांच की जा रही है।

