प्रशासन की लापरवाही के कारण लुट रहे किसान मूल्य से अधिक दाम पर बिक रहा है युरिया
सिद्धार्थनगर:जिले मे कई जगहो पर युरिया खाद मूल्य से अधिक दाम पर बेचा जा रहा है. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा है. विभागीय उदासीनता से दुकानकारों के हौसले बुलंद है.
गेंहू की फसल की सिंचाई के बाद युरिया की मांग बढ़ गई है. गैर सरकारी दुकानदार इसका फायदा उठाकर किसानों से मनमानी तरीके से पैसे वसूल रहे हैं. 350 से 400 रूपए प्रति बोरी तक युरिया की बिक्री की जा रही है. प्रशासन की लापरवाही के कारण किसान लुट रहें हैं.
सिद्धार्थनगर:जिले मे कई जगहो पर युरिया खाद मूल्य से अधिक दाम पर बेचा जा रहा है. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा है. विभागीय उदासीनता से दुकानकारों के हौसले बुलंद है.
गेंहू की फसल की सिंचाई के बाद युरिया की मांग बढ़ गई है. गैर सरकारी दुकानदार इसका फायदा उठाकर किसानों से मनमानी तरीके से पैसे वसूल रहे हैं. 350 से 400 रूपए प्रति बोरी तक युरिया की बिक्री की जा रही है. प्रशासन की लापरवाही के कारण किसान लुट रहें हैं.