सिद्धार्थनगर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश ऊर्फ जिप्पी तिवारी के इकलौते पुत्र वैभव तिवारी की 16 दिसंबर को लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्यारोपी विक्रम सिंह व सूरज शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अब तक पुलिस के रवैये से पूर्व विधायक काफी आहत हैं.
दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक ने बेटे की हत्या मे गहरी साजिश की आशंका प्रकट करते हुए कहा की पुलिस द्वारा इस दिशा मे कठोर कदम नहीं उठाए जा रहें हैं. पुलिस की कार्यप्रणाली से दुखी विधायक ने कहा की यदि न्याय नहीं मिलता है तो वह चुप नही बैठेंगे. न्याय के लिए लोकतांत्रिक ढंग से जनआंदोलन करेंगे.
जागरण के रिपोर्ट के मुताबिक हत्याकाँड के बाद से ही पूर्व विधायक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है. इकलौते नवजौवान बेटे की मौत पर हर कोई दुख प्रकट कर रहा है. वहीं पूर्व विधायक कहते है कि उनके घर का चिराग ही बुझा दिया गया. अपनी ही सरकार होने के बावजूद पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं है.
दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक ने बेटे की हत्या मे गहरी साजिश की आशंका प्रकट करते हुए कहा की पुलिस द्वारा इस दिशा मे कठोर कदम नहीं उठाए जा रहें हैं. पुलिस की कार्यप्रणाली से दुखी विधायक ने कहा की यदि न्याय नहीं मिलता है तो वह चुप नही बैठेंगे. न्याय के लिए लोकतांत्रिक ढंग से जनआंदोलन करेंगे.
जागरण के रिपोर्ट के मुताबिक हत्याकाँड के बाद से ही पूर्व विधायक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है. इकलौते नवजौवान बेटे की मौत पर हर कोई दुख प्रकट कर रहा है. वहीं पूर्व विधायक कहते है कि उनके घर का चिराग ही बुझा दिया गया. अपनी ही सरकार होने के बावजूद पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं है.