सिद्धार्थनगर:लावारिस घूम रहे छुट्टा पशु किसानो के लिए मुसीबत बने हुए हैं. वह अपनी फसल बचाने के लिए इन जानवरो को भगाने का प्रयास करता है लेकिन आवारा पशुओं की संख्या ज्यादा होने से असफलता ही हाथ लगती है.
क्षेत्र के अमहवा, बरमपुरा, सोनबरसा, तिरछहवां, खैरी ऊर्फ झुंगहवा, मटियार आदि गांवो मे सब्जी व मौसमी फसलों को तैयार करने के लिए किसान दिन रात एक किए हुए है. लेकिन लावरिश पशुु उसे चरने मे कोई कसर नहीं छोड रहे हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि छुट्टा पशुओ के लिए सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने की जरूरत है. तभी किसानों की गाढ़ी कमाई को बचाया जा सकता है.
क्षेत्र के अमहवा, बरमपुरा, सोनबरसा, तिरछहवां, खैरी ऊर्फ झुंगहवा, मटियार आदि गांवो मे सब्जी व मौसमी फसलों को तैयार करने के लिए किसान दिन रात एक किए हुए है. लेकिन लावरिश पशुु उसे चरने मे कोई कसर नहीं छोड रहे हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि छुट्टा पशुओ के लिए सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने की जरूरत है. तभी किसानों की गाढ़ी कमाई को बचाया जा सकता है.