सिद्धार्थनगर:विकासखंड बढनी के ग्राम पंचायत मडनी की रहने वाली एक महिला की सोमवार को बढनी तिराहे पर अचानक मौत हो गई. महिला बढनी के लिए बढनी आई थी.
सूचना के मुताबिक बढनी के मडनी निवासनी कमरजहाँ पत्नी स्व: महबूब खान सोमवार को बढनी बजार करने के लिए आई कि अचानक बढनी तिराहे पर उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान जमील अहमद ने मृतका की पहचान कर शव गाँव ले गए. जिसे मंगलवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा.