सिध्दार्थनगर: इटवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भावपुरमीरा निवासी हकीकुल्लाह पुत्र मोहम्मद सलीम अपने ही गांव में कई वर्षो से किराना की दुकान चलाता है. मंगलवार को हकीकुल्लाह दुकान का समान लेने के लिए इटवा पैदल जा रहा था, रास्ते में मोटरसाइकिल से गुजर रहे व्यक्ति से हकिकुल्लाह ने लिफ्ट मांग लिया. मोटरसाइकिल सवार दुकानदार को बैठा लिया. लेकिन दुकानदार को लिफ्ट मांगना मंहगा पड गया.
मोटरसाइकिल सवारों ने सुनसान जगह पर ले जाकर मार-पीट कर 48 हजार नकद छीन कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची. पीडित दुकानदार का कहना है की इटवा बक्शी व करहिया पुल के बीच घटना को हुआ है. मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति हेलमेट पहने हुए थे. जिससे बदमाशों की पहचान नही हो पाई है. इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे ने कहा घटना संज्ञान में है. मामले की जांच की जा रही है.
मोटरसाइकिल सवारों ने सुनसान जगह पर ले जाकर मार-पीट कर 48 हजार नकद छीन कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची. पीडित दुकानदार का कहना है की इटवा बक्शी व करहिया पुल के बीच घटना को हुआ है. मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति हेलमेट पहने हुए थे. जिससे बदमाशों की पहचान नही हो पाई है. इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे ने कहा घटना संज्ञान में है. मामले की जांच की जा रही है.