भारत नेपाल के सीमावर्ती जिलों में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। नेपाल कास्की जिले के बाद पोखरा और पाल्पा में स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है। पाल्पा और पोखरा मे स्वाइन फ्लू की चपेट मे आने से अबतक चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनो लोग इसके चपेट मे हैं। रविवार को नेपाल सरकार के अलर्ट जारी करने के बाद स्वास्थ विभाग लोगों मे दवाईयाँ और मास्क बाँट रहा है।
भारत-नेपाल के सीमावर्ती जिलो मे स्वाइन फ्लू के मामले बढ गए हैं। भैरहवाँ मे दर्जनो लोगों मे इसके लक्षण पाए गए। पाल्पा मे चार लोगों की मौत के बाद लोगों मे दहशत है।
भारत-नेपाल की खुली सीमा सोनौली से लगभग हजारों की संख्या मे लोग प्रतिदिन आते जाते हैं। जिसके कारण अब भारत मे स्वाइन फ्लू के दस्तक से इंकार नही किया जा सकता है।
स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय
भारत-नेपाल के सीमावर्ती जिलो मे स्वाइन फ्लू के मामले बढ गए हैं। भैरहवाँ मे दर्जनो लोगों मे इसके लक्षण पाए गए। पाल्पा मे चार लोगों की मौत के बाद लोगों मे दहशत है।
भारत-नेपाल की खुली सीमा सोनौली से लगभग हजारों की संख्या मे लोग प्रतिदिन आते जाते हैं। जिसके कारण अब भारत मे स्वाइन फ्लू के दस्तक से इंकार नही किया जा सकता है।
स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय
- भीडभाड़ वाले क्षेत्रों मे छींकते समय मुंह पर रूमाल या कपड़ा रखें-स्वयं व दूसरो को बीमारी से बचायें।
- खांसी, जुकाम के साथ बुखार है तो सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं।
- बुखार का इलाज डाक्टर की सलाह से ही करें व अपनी मर्जी से दवा न लें।
- हाथों को साबुन से धोंए।
- इधर उधर थूकें नहीं।