(06 अगस्त)-ढ़ेबरुआ कोतवाली के बढ़नी स्थित मालगोदाम तिराहे पर रविवार को एक भाजपा का झण्डा लगाये एक कार को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका।कार में एक पुलिस की वर्दी को पहने व्यक्ति से पूछ-ताछ किया।वह कुछ बता नहीं पाया।पुलिस ने व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को बढ़नी चौकी प्रभारी हरेन्द्र राय अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे तभी उन्हें मालगोदाम तिराहे पर एक कार आती दिखी।कार में भाजपा का झण्डा लगा था और कार में पुलिस की वर्दी को पहने एक व्यक्ति बैठा था।पूछताछ में व्यक्ति फर्जी पुलिस कर्मी निकला।व्यक्ति ने अपना नाम दीप नरायन पुत्र जगदेव निवासी जमुनी खुर्द थाना गैसड़ी जनपद बलरामपुर बताया।पुलिस ने पकड़े गये फर्जी पुलिस कर्मी के ऊपर धारा
419/420/171/170/384 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में बढ़नी चौकी प्रभारी हरेन्द्र राय ने बताया कि गश्त के दौरान उक्त व्यक्ति को जब रोका गया तो वह पुलिस वर्दी को पहने हुए था।जांच में वह फर्जी पुलिस कर्मी पाया गया।मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।