एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी पर सीमा जागरण मंच के सौजन्य से विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने जवानों को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधा।इस मौके पर बीओपी इंचार्ज इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर का कहना है कि छात्राओं के द्वारा एसएसबी के जवानों को राखी बांधना जवानों के लिए भावुक क्षण है।एसएसबी के जवान अपना परिवार छोड़कर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और आज बहनों ने राखी बांधकर उनके परिवार की याद ताजा करवा दिया।
इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक नन्दकिशोर चौधरी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार हमें एकता के बन्धन में बांधने की हमें प्रेरणा देता है।एसएसबी के जवान भारत-नेपाल की सीमा पर अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करते हैं।उन्हें रक्षाबंधन पर जवानों की कलाइयां सूनी न रहें,इसी को लेकर सीमा जागरण मंच रक्षाबंधन के अवसर पर जवानों को राखी बांधने का काम करता है।
इस मौके पर सीमा जागरण मंच के नन्दलाल चौधरी,जगदीप सिंह,मनोज कुमार,नीलेन्दु दास,मोहन सिन्हा,त्रियुगी,पंकज कुमारगौड़,हीरालाल,लवकुश,शिवनरायन,तुलसीराम,रामअधारे,त्रिवेणी,पीताम्बर,अमावतीचौहान,गीता,पूनम,शिवकुमारी,प्रतिभा,नन्दनी,सुनीता,संजू चौरसिया,रिंका,उर्मिला आदि लोग मौजूद थे।