सिद्धार्थनगर:मिश्रवलिया थाना अन्तर्गत मनिकर के रहने वाले एक व्यक्ति की लाश शनिवार रात फंदे से लटकता पाया गया। सूचना के अनुसार व्यक्ति के लाश के साथ शराब की बोतलें भी बरामद हुई है। मौके पर पहुची मिश्रवलिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार रात लगभग 8 बजे मिश्रवलिया थाना के मनिकर निवासी 29 वर्षीय विशाल पुत्र जुगनू ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। विशाल के शराब की लत से पत्नी(पूनम) परेशान थी। इसलिए शनिवार रात विशाल से पत्नी का मामूली विवाद हो गया था। पत्नी कुछ समय के लिए बाहर चली गई वापस लौटी तो विशाल की फंदे से लटकती लाश देखकर सन्न रह गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची मिश्रवलिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विशाल की पत्नी पूमन का रो रो कर बुरा हाल है। विशाल की तीन बेटियाँ भी है।