सिद्धार्थनगर मिश्रवलिया:थाना क्षेत्र के भगवतपुर गाँव मे शनिवार की रात एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत मे पाया गया। वह चार दिन पहले छत से गिरकर घायल हुई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन मे जुट गई है।
डुमरियागंज क्षेत्र के मडहली गांव निवासी नजमा खातून का निकाह डेढ़ वर्ष पहले भागवत पुर निवासी मोहम्मद शमीम के साथ हुआ था बताते हैं कि 4 दिन पूर्व वह छत से गिरकर जख्मी हुई थी। इससे उसके सिर व कमर में चोट आई। पास के निजी अस्पताल में उपचार के बाद कोई सुधार ना होने पर घर वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़या ले गए। वहां से भी निराश होने पर मायके में ले गया। मायके वालों की सलाह पर बेवाँ के एक निजी चिकित्सक से दवा लेकर शनिवार को घर पहुंचा शाम को घर वालों के साथ खाना खाने के बाद नजमा कमरे में सोने चली गई। पति का कहना है कि देर रात हाल पूछने के मकसद से उसने नजमा को आवाज दी लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला काफी प्रयास के बाद भी कोई जवाब ना मिलने पर नजदीक के निजी अस्पताल ले जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मायके वाले भी पहुच गए। मृतक नजमा का भाई इरशाद ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी उसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके के लोगों ने दहेज के लिए प्रताणित करने व जान से मारने का आरोप लगा रहें है।