सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ विधायक चौधरी अमर सिंह और इटवा तहसील के एक लेखपाल के बीच इन दिनो आडियो वार चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले विधायक के एक सर्मथक का आडियो वायरल हुआ था जिसमे वह लेखपाल का बोरिया बिस्तर बधवा रहे थे। यह आडियो अभी चर्चा मे ही है कि एक और आडियो वायरल हुआ। इस आडियो मे शोहरतगढ विधायक किसी रिर्पोट लगाने को लेकर एक लेखपाल को तहसील मे घुसकर पीटने की बात कर रहें है आगे अमर सिंह ने लेखपाल को तहसील मे घुसकर घसीटने की धमकी दी जिस पर लेखपाल ने आगे काफी सधे अंदाज मे कहा आइए इटवा तहसील मे और घसीटये।
ऐसे मे सवाल यह खडा होता है कि जब जिम्मेदार ही नियम कानून को ताख मे रखकर ऐसे अपशब्दो का प्रयोग करें तो उनके सर्मथको का उग्र होना लाजमी है।