शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के जुगडिहवा में दो दिनों से लापता तीस वर्षीय युवक की लाश नहर के साइफन में मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत चार अगस्त की शाम को जुगडिहवा निवासी बालजीत चौधरी पुत्र झगरु उम्र लगभग तीस वर्ष लापता हो गया था।परिजनों ने उसकी खोजबीन किया और कुछ पता नहीं चल सका।रविवार की सुबह धनौरा मुस्तकहम-जुगडिहवा के बीच बन रहे नहर के साइफन में एक युवक की लाश लोगों ने देखा।लाश को बालजीत चौधरी के रुप में पहचान किया गया।लोगों ने शोहरतगढ़ पुलिस को सूचना दिया।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।लोगों ने लाश की स्थिति देखकर हत्या की आशंका व्यक्त किया है।
इस संबंध में शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष शमसेर बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर अभी नहीं मिली है।लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।