बढ़नी (सिद्धार्थनगर) 11 अगस्त, विकास क्षेत्र बढ़नी खैरहनिया गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में स्कूली बच्चों को दो-दो जोड़ी यूनिफार्म का वितरण कराया गया।
छात्रों को यूनिफार्म देते हुए ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने कहा कि बच्चों को दो जोड़ी ड्रेस मिल जाने से साफ-सुथरे ढंग से स्कूल आ सकेंगे। उपस्थित अभिभावकों से उन्होंने कहा कि बच्चों को साफ-सफाई के साथ प्रतिदिन पढ़ने के लिए स्कूल जरुर भेजें। प्राथमिक विद्यालय में 69 बच्चों में ड्रेस का वितरण हुआ।
विद्यालय के छात्र,रोहित पासवान,मोहित पासवान,प्रवेश शुक्ल,चादनी,प्रियंका शुक्ल,राधा,सुंदरी, आदि को यूनिफार्म मिलने पर खुशी का ठिकाना न रहा। इस दौरान प्रधानाध्यापक विवेक सिंह, सत्यपाल वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।