ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के दो गांवों में एक विवाहिता समेत दो के बाल कटने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।बाल कौन काट रहा है इसका पता न चलने के कारण क्षेत्र में तरह-तरह के अफवाह उड़ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरहवा निवासिनी जैनब पुत्री हैदर अली उम्र 15 वर्ष शुक्रवार दिन में लगभग साढ़े तीन बजे स्नान करने के बाद बालों में कंघी कर रही थी,तभी उसका कटा हुआ बाल गिर गया।यह देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी।परिजनों ने तुरन्त इलाज के लिए पीड़िता किशोरी को बढ़नी पहुंचाया।लगातार बाल कटने की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया है।
केवटलिया निवासिनी संगीता पत्नी श्रवण चौहान उम्र 28 वर्ष का शुक्रवार को लगभग साढ़े ग्यारह बजे दिन में बाल अपने आप कटकर गिर गया।पीड़िता घर में बैठी हुई थी।परिजनों ने उसे तुलसियापुर स्थित प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज करवाया।चोटी कटने की इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।