शोहरतगढ नपा अध्यछ बबिता कसौधन ने कहा कि अपना-दल भाजपा समर्थित विधा़यक चौधरी अमर सिंह की ओर से हियुवा और नपा के कई मुद्दो पर विरोधाभासी प्रतिक्रिया दी गई है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से आज यानी सोमवार को लिखित रूप मे की जायेगी।
उन्होने आरोप लगाया कि आए दिन नपा अधिकारियों और कर्मचारियों को विधायक की ओर से धमकी देने का कार्य किया जा रहा है। इतना ही नही हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से गाली दी जा रही है। उन्होने आगे कहा कि वार्ड नम्बर चार मे सर्मथन करने वाले प्रत्याशी की हार के बाद बौखलाए विधायक अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी से की जायेगी।