सि द्धार्थनगर:मरीजो का आपात सेवा देने वाली 108 और 102 एम्बूलेंस का पहिया सोमवार ईधन के आभाव मे थम गया। डीजल डालने के लिए कोई बजट नहीं आने से पेट्रोल पम्प संचालको ने डीजल देने से मना कर दिया। व्यवस्था ठप होने से मरीजों को मुसीबतों का सामना करना पडा। उन्हे निजी वाहनो का सहारा लेना पडा।
मरीजो को घर से अस्पताल तक निशुल्क पहुचाने के लिए सरकार ने 102 और 108 एम्बूलेंस व्यवस्था शुरू की थी। जिले मे 20 एम्बूलेंस 108 नम्बर और 29 एम्बूलेंस 102 आवंटित हैं । पिछले कुछ दिनो मे बजट न मिलने के कारण डीजल भरवाने मे काफी कठिनाई का सामना करना पड रहा है।
जिम्मेदारों का कहना है कि 102 व 108 के जिला प्रभारी नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि पहली समस्या बजट न मिलने की है। इससे डीजल भरवाने मे कठिनाई हो रही है। उन्होने मंगलवार को व्यवस्था सही होने का दावा किया।