सिद्धार्थनगर:ब्लाक प्रमुख की कुर्सी बची,कोरम के अभाव मे नही पेश हो सका अविश्वास प्रस्ताव

सिद्धार्थनगर:प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही जिले मे ब्लाक प्रमुखो के खिलाफ शुरू हुई अविश्वास प्रताव की मुहिम को उसका ब्लाक मे हार का मुह देखना पडा।

उसका ब्लाक मे कोरम पूरा न होने के कारण अविश्वास प्रताव पारित नही हो सका। जिससे सपा की ब्लाक प्रमुख राजमती देवी को जीवनदान मिल गया। प्रदेश मे योगी सरकार बनने के बाद जिले मे अविश्वास प्रस्ताव का दौर थमने का नाम नही ले रहा था। हर हफ्ते किसी न किसी ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रताव के लिए डीएम को नोटिस थमा दिया जाता था।

56 बीडीसी वाले सदन मे 40 लोग अविश्वास प्रताव का नोटिस देने जिलाधिकारी कार्यलय पहुचे थे। डीएम ने शपथ पत्र का वेरिफिकेशन कर दो अगस्त को अविश्वास प्रताव पेश करने की तारीख तय कर दी। सभी सदस्यो को अविश्वास पारित करने के लिए 11 बजे तक परिसर मे पहुचने का समय दिया गया था। आरओ गुलाब सिंह परिसर मे बैठकर बीडीसी की राह देखते रह गए और समय पूरा होने पर कोरम न पूरा होने का ऐलान कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ