सिद्धार्थनगर: वार्ड नम्बर 4 मे जिलापंचायत के उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी अतहर अलीम ने 5057 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा-अपना दल समर्थित प्रत्याशी शिवचन्द्र भारती को 564 मतों हराकर शानदार जीत दर्ज की।
शिवचंद भारती 4493 मत पर ही सिमट कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।गीता मिश्रा ने 4048 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही।
वार्ड नम्बर चार मे जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए उपचुनाव मे मिली हार के बाद सत्ता पक्ष को करारा झटका लगा है ।भाजपा-अपना दल जिप. के इस चुनाव मे अपनी प्रतिष्ठा नही बचा पाई.यहा से भाजपा-अपना दल समर्थित प्रत्याशी चुनाव हार गए.वार्ड 4 के इस सीट पर अपना दल से शोहरतगढ विधायक चौधरी अमर सिंह व सदर विधायक श्याम धनी राही, हिन्दु युवा वाहिनी सहित पूरी भाजपा ने जीत के लिए एडी चोटी का जोर लगा रखा था.उसके बावजूद भी भाजपा को करारी हार का मुह देखना पडा। वही विपक्षी दलों के नेता कांग्रेसी नेता व प्रत्याशी अतहर अलीम के पक्ष मे एकजुट रहे। विधान सभा चुनावों मे मिली भारी जीत के चलते सत्ता के मद मे चूर सत्ताधारी नेता जनता के मूड को भांप नही पाए।जिसका नतीजा रहा कि दोनो विधान सभाओं पर पडने वाले इस वार्ड मे विपक्ष ने सत्तापक्ष को ढेर कर दिया।
इस उपचुनाव मे भाजपा की नजर जिला पंचायत अध्यछ की कुर्सी पर थी.इसी कारण भाजपा-अपना दल ने अपना समर्थित दलित उम्मीदवार को मैदान मे उतारा था.क्योंकि जिलापंचायत अध्यछ की कुर्सी दलित समुदाय के लिए आरक्षित है. लेकिन भाजपा मय इस जिले मे कांग्रसे के अतहर अलीम ने चुनाव जीत भाजपा के सारे मनसूबो को ध्वस्त कर नए समीकरण को जन्म दे दिया है।

