सिद्धार्थनगर बढनी ब्लाक प्रमुख चुनाव मे सत्ता का हनक साफ दिखा। प्रस्ताव के दौरान सत्ता का दबाव अफसरो पर साफ दिखा। निर्धारित समय तक बहुमत के सदस्यों की अनुपस्थिति पर चुनाव अधिकारी ने पहले अविश्वास प्रस्ताव रद्द करने का ऐलान करते हुए बिफई देवी के जीत का औपचारिक ऐलान कर दिया। कुछ समय बाद लोकतंत्र का गला घोटत हुए सत्ता पक्ष के द्वारा चुनाव अधिकारियों पर दबाव बनाया गया फिर चुनाव अधिकारी सत्ता के दबाव मे काम करने लगे उन्होने सदस्यों को वापस बुलाकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
बाद मे सत्ता पक्ष के दबाव मे एस0डी0एम0 शोहरतगढ़ सत्य प्रकाश काम करने लगे।उन्होने अविश्वास प्रस्ताव में हारे प्रत्याशी के समर्थक क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दूबारा घर से बुलावाया और वोट डलवाकर अविश्वास प्रस्ताव पारित करवा दिया। जबकि बहुमत की संख्या पूरी न होने पर चुनाव अधिकारी एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने की बात कही और एसडीएम ने मीडिया मे बयान जारी करते हुए भी अविश्वास प्रस्ताव पारित न होने की बात कही है।
हम आपको बता दे कि एसडीएम सत्यप्रकाश ने मीडिया मे बयान जारी करते हुए अविश्वास प्रस्ताव का कोरम पूरा ना होने पर प्रस्ताव को रद्द करने का बयान दे चुके है। उनके इस बयान का विडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है।

