बढनी की ब्लाक प्रमुख विफई देवी आज अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा.शाक्ति परीक्षण के लिए दोनो खेमे ने कमर कस ली है.जबकि प्रयाप्त सदस्यों क सर्मथन होने का दावा भी किया है.उसके बावजूद भी दोनो खेमों मे बेचैनी बरकरार है.रविवार को दोनो ही खेमे अपने समर्थको को सहेजने मे जुटे रहे.
अनुसुचित जाति महिला आरक्षित बढनी ब्लाक प्रमुख पिछले वर्ष सपा प्रत्याशी विफई देवी 8 मतो के अंतर से निर्वाचित हुई थी.कुल 72 मे से उन्हे 40 वोट मिले थे.प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद बदले राजनैतिक समीकरण मे विपक्षी खेमे 45 सदस्यो के साथ डीएम को शपथपत्र सौपते हुए प्रमुख को अल्पमत ठहराया था.इसके परीक्षण के लिए डीएम 10 जुलाई की तिथी निर्धारित की है.दोनो खेमो ने इस चुनाव मे ऐडी से चोटी तक का जोर लगा रखा है.शक्ति परीक्षण के दौरान दोनो खेमे एक दूसरे पर बढत बनाने के लिए हर सम्भव कोशिश मे जुटे हुए है.दोनो खेमे अपने पास बहुमत होने का दावा कर रहें हैं.किसका दावा कितना सच्चा है आज शक्ति प्रदर्शन के बाद स्पष्ट हो जायेगा.
ब्लाक प्रमुख बिफई देवी ने सत्ता के दबाव मे गडबडी का शक जताया उन्होने का कि बहुमत मेरे पास है हम इस शक्ति परीक्षण मे मजबूती से उतरेंगे.सदस्यों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा गया है.भरोसा है कि वह आखिरी समय तक साथ देंगे.उन्होने सत्ता के दबाव मे गडबडी की आशंका जताई.कहा कि सत्ता के दबाव मे विरोधी किसी हद तक भी जा सकते हैं.इस बाबत उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है.
दूसरी ओर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास के लिए सदस्यो की अगुवाई कर रही शांति पासवान के पुत्र संतोष पासवान ने दावा किया कि बहुमत से अधिक सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे है.

