सिद्धार्थनगर:विकासखंड मिठवल अंतर्गत ग्राम सेमरहनी निवासी एक गर्भवती महिला ने तितौली स्थित सीएचसी पर एक ऐसे विचित्र बच्चे को जन्म दिया उसे देख एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मी तक भयभीत हो गए। हालांकि वह नवजात आधे घंटे ही जीवित रह फिर मर गया जच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, घटना रविवार करीब 8:00 बजे की है।
सेमरहनी निवासी जाकिर हुसैन अपनी पत्नी शकीरा खातून 30 को प्रसव पीड़ा होने के कारण सुबह में अस्पताल में भर्ती करवाया। सुबह करीब 8:00 बजे उसे एक बेटा हुआ पर उसके चेहरे की बनावट काफी डरावनी थी बच्चे के सिर पर जानवर के तरीके दो उभरे हुए सींग थे। सिर के आगे के तरफ मत्था था ही नही। उसकी जगह पर आंख व उसके नीचे नाक थी बाकी शरीर की बनावट ठीक थी कुदरत की करिश्मा की देखभाल कर रही स्टाफ नर्स ललिता भट्ट सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी आश्चर्यचकित थे।उसके डरावने चेहरे को देख कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था किसी तरह उसका नारा काटा। आधे घंटे जीने के बाद उसकी मौत हो गई।