सिद्धार्थनगर:सपा सरकार ने कम संसाधन में जितना कार्य किया उतना कार्य आजादी मिलने के बाद कभी भी किसी भी सरकार ने नहीं किया है।
उक्त बातें प्रदेश के पूर्व मंत्री व सदस्यता अभियान के सिद्धार्थनगर जनपद के प्रभारी राम सिंह राणा ने व्यक्त किया।वह समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत सिसवा चौराहे पर रविवार को सायं पांच बजे आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था को झेल रही जनता अगले विकल्प के रुप में एक बार पुनः समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है और अगली प्रदेश की सरकार समाजवादी पार्टी की होगी इसमें कोई संदेह नहीं है।उन्होंने कहा कि एक झूठ को अगर सौ बार बोला जाये तो वह निश्चित ही सत्य पर भारी हो जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि सपा के कार्यकाल को भाजपा गुण्डाराज कहकर रोना रोती थी परन्तु 70 दिन के योगीराज में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।शासन नीतियों से चलता है अधिकारियों के हाथ में झाड़ू पकड़वाने से नहीं।
कार्यक्रम का संचालन शोहरतगढ़ विधानसभा अध्यक्ष हरिनरायन यादव ने किया।इस अवसर पर हरिराम भारती,मकबूल अहमद,रामू यादव,घनश्याम पाण्डेय,विजय यादव,उदयराज यादव,कपिल,रिंकू,लक्खन,अब्बास आदि लोग मौजूद थे।