चौहान क्रिकेट क्लब तालकुण्डा के सौजन्य से आयोजित छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट के फाइनल मैच में मनिकौरा ने सधुवानगर को 67 रन से हराया।
मैच में सधुवानगर ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।मनिकौरा की टीम ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में आठ विकेट खोकर 147 रन बनाये।मनिकौरा के सोनू यादव ने सात छक्के की मदद से 62 रन बनाया।जबाब में सधुवानगर की टीम 16 ओवर की समाप्ति पर नौ विकेट खोकर 80 रन ही बना पायी।फाइनल मैच में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मनिकौरा के मो.माईद को मैन आफ द मैच घोषित किया।
इस मौके पर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी रवि शुक्ल ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए खेल का बहुत योगदान है।जिस प्रकार खेल में बिना भेदभाव के अपने योग्यता के बल पर खिलाड़ी अपनी टीम को सफल बनाता है उसी प्रकार समाज में भी लोगों को करना होगा।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि साधुशरण चौहान,बीडीसी मो.सगीर,मुक्तेश्वर चौहान,आशुतोष शुक्ला,सोनू यादव,वीरेन्द्र यादव,अनिल चौहान,रामनरायन,हरिनरायन यादव आदि लोग मौजूद थे।