बनरही टोले के पूरब लगभग 35 वर्ष से एकझोपड़ी में अपना जीवन निर्वाह करने वाले इशहाक पुत्र मूसे उम्र 85 वर्ष की कुछ अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया।मृतक के माथे पर चोट का निशान है।रविवार की ही रात गांव से लगभग सात सौ मीटर की दूरी पर स्थित झुलनीपुर चौराहे पर बन रहे अपने घर की रखवाली करने वाले बनरही के ही रहने वाले रमजान पुत्र मनसबदार उम्र 55 वर्ष की सोते समय कुछ लोगों ने लाठी-डण्डे से पीटकर अधमरा कर दिया।आस-पास के लोगों ने परिजनों को फोन पर सूचना दिया और परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया।अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से मुलाकात भी किया।पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार भी शोहरतगढ़ थाने पर पहुंचकर उचित दिशा-निर्देश भी दिया।
इस संदर्भ में प्रभारी थाना निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वृद्ध की हत्या हुई है।पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेजा गया है।दोनों ही मामलों में संबंध है।जल्द ही खुलासा करने का प्रयास किया जायेगा।