सिद्धार्थनगर:लगन का मौसम चल रहा है जिन घरो मे शहनाई बजनी है उन्हे रूपये की सख्त जरूरत है और वह बैंक से ही मिलेगा। लेकिन बैंको की स्थिति ऐसी है कि ग्रामीण क्षेत्रो के अधिकतर बैंक कंगाल है। उपभोक्ताओं की माने तो नकदी की यह समस्या पिछले 20 दिनों से बनी हुई है।
न एटीएम साथ दे रहे हैं न बैंको से पैसा मिल रहा है,ऐसे मे शादी का कार्यक्रम फीका हो रहा ।बैंक अधिकारियों की मानें तो पिछले 20 दिनो से आरबीआई नोट नही उपलब्ध करा रहा है,ऐसे मे भुगतान की प्रकिया पर ब्रेक लग गया है।
कठेला कोठी चौराहे पर स्थित एसबीआई का ग्राहक सेवा केंन्द्र खुलते ही लोगो की भारी भीड जमा हो गयी और लोग शाम 4 बजे तक वही जमे रहे लेकिन अधिकतर लोगो को वहाँ से निराश होकर लौटना पडा,बैंक प्रबन्धक राजा राघन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्रो को स्टेट बैंक ही कैश उपलब्ध कराता है लेकिन पिछले 20 दिनो से स्टेट बैंको मे नकदी संकट बना हुआ है जिसके कारण बैंक एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्रो को कैश नही उपलब्ध करा रहा है,जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे हैं।
यही हाल तुलसियापुर स्टेट बैंक शाखा का है जहाँ भीषण गरमी मे लोग कैश के लिए बैंक का चक्कर काट रहे लेकिन कैश मिल नही रहा है ऐसे मे लोगो का गुस्सा बढता जा रहा है कई बार गुस्साये लोगो ने एनएच 730 को जाम कर दिया था.