इटवा चौराहे पर शनिवार को मिली गीता को अपनो कि तलाश है। लेकिन गीता अपने परिजनो का नाम नही बता पा रही है जिसके कारण पुलिस गीता को उसके घर पहुचाने मे असमर्थ है। बहुत पूछे जाने पर वह केवल जीजा राकेश और दीदी गीता ही बता पा रही है।लेकिन गीता को अपने गाँव का नाम नही पता है।
शनिवार को इटवा चौराहे पर गीता घूमती हुई मिली, बात जब पुलिस को पता चली तो उसे लेकर थाने आयी जिसने अपना नाम गीता बताया लेकिन अपने माता पिता और गाँव का नाम नही बता पायी,गीता सिर्फ जीजा राकेश और दीदी रीता का नाम बता रही, यह दोनो कौन है परिजनो से मिलने के बाद ही पता चलेगा।मगर गीता के मनोभाव से लग रहा है कि वह बहुत डरी और सहमी हुई है।