इटवा-बाँसी मार्ग पर विशुनपुर पौधसाला के सामने ट्रक व मोटरसाकिल की आमने सामने भिडंत मे एक युवक की मौत हो गयी,वही उसके पीछे आ रहे दूसरी मोटर साइकिल पर सवार पति पत्नी गंम्भीर रूप से घायल हो गये।
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के कोल्हुई निवासी महेश्वर निषाद(22) का आज सोमवार को गौना होना था,रविवार को गौने का निमंत्रण बांटकर वह अपनी मोटरसाइकिल यूपी 55 डी 8717 से घर लौट रहा था,कि बाँसी-इटवा मार्ग पर सामने से तेज गति से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गया। टक्कर इतना भीषण था कि ट्रक का एक टायर तेज आवाज के साथ फट गया, और युवक कई फिट उपर उछलकर नीचे गिरा। इस भीषण सडक दुर्घटना मे युवक का हाथ कंधे से कटकर अलग हो गया और दाहिने पैर की हड्डी फट गयी,सिर व चेहरे पर गम्भीर चोट आईं।वही पीछे से आ रही बाइक सवार पति पत्नी इस दुर्घटना मे गम्भीर रुप से घायल हो गये, तीनो को प्रास्व केंद्र बाँसी पहुचाया गया जहाँ महेश्वर की मौत हो गयी, अन्य दो लोगो की स्थिति ठीक बताई जा रही है।