सिद्धार्थनगर : कोतवाली के ग्राम जिगिना खुर्द निवासी व राष्ट्रीय लोकदल के पूर्वांचल अध्यक्ष सुधीर किसान पर कोतवाली के बांसी बस्ती मार्ग स्थित तिलौली चौराहे पर चार लोगों द्वारा पीछे से हमला कर दिया गया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। सर में लगी चोट के कारण उन्हें बेहोशी की हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर ढाई बजे की है। सुधीर अपने चार पहिया वाहन से बस्ती की ओर जा रहे थे। वह तिलौली में गंगाराम की दुकान के सामने गाड़ी से उतर कर किसी से बात करने लगे तभी पीछे से आये लोगों ने उनपर लोहे की राड से हमला कर दिया। मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते गए पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस ने हमले में शामिल 2 लोगों को पकड़ कर थाने ले आई।
बताया जाता है कि सुधीर किसान का उनके तुरसिया ग्राम पंचायत के टोला संगवा निवासी संगवा व ग्राम प्रधान लखराम चौधरी से काफी दिनों से तनातनी चली आ रही है। शनिवार को लखराम चौधरी के पुत्र राहुल व इसके एक साथी तुरसिया निवासी राकेश का सुधीर से किसी बात लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों तरफ से मारपीट की नौबत आ गई। दौरान मारपीट सुधीर के सिर में किसी ने लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वह वही गिर गए और अचेत हो गए। प्रभारी कोतवाल फकरे आलम का कहना है कि जख्मी व्यक्ति के मामा विनोद कुमार चौधरी की ओर से तहरीर मिली है, जिसपर 3 लोगों के खिलाफ 308 सहित 323, 504 का अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।