मीका ने इस मामले पर तीन ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में लिखा- बड़े भाई एक गायक के तौर पर मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं। मुझे लगता है कि आपको घर बदल लेना चाहिए और कहीं और रहना चाहिए।
बॉलीवुड गायक सोनू निगम के मस्जिद में अजान के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लाउडस्पीकर पर ट्वीट ने देश में एक विवाद को जन्म दिया है। जिसपर कुछ उनका समर्थन तो कुछ आलोचना कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह विवाद जल्द ही खत्म होने वाला नहीं है। गायक ने अपने बयान पर अडिग रहते हुए कहा कि मैं किसी धर्म को टारगेट नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट एंटी मुस्लिम नहीं हैं क्योंकि यह बात मंदिर और गुरुद्वारों में भी लगे लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी लागू होते हैं। अब गायक मिका सिंह ने इस मामले पर अपनी राय जहिर की है। मीका ने ट्वीट की शुरुआत में कहा कि वो एक गायक के तौर पर सोनू की इज्जत करते हैं। अगर उन्हें अजान से परेशानी होती है तो अपना घर बदल लेना चाहिए।