परिजनों के अनुसार, दोनों भाई महादेवा के पास स्थित एक गांव में शादी समारोह में मीट सप्लाई करने गए थे। वापसी के दौरान तेज गर्मी से राहत पाने के लिए वे मोतियापुर गांव के पास कूड़ा नदी में नहाने उतर गए। नहाते समय एक भाई गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भाई भी पानी में उतर गया, लेकिन कुंड की गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण वह भी डूब गया।
नदी तट पर मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया और गांव वालों को सूचना दी, तब तक दोनों पानी में लापता हो चुके थे। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष डी.के. सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू कराया। बताया जा रहा है कि डूबने वाले दोनों भाई सात भाई-बहनों में चौथे और पांचवें नंबर के थे।
फिलहाल पुलिस और गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हैं, जबकि गांव में माहौल गमगीन है।

