बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी के नेतृत्व में सोमवार को बढ़नी बसस्टाप तिराहे पर ‘राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस’ मनाया गया। इस दौरान दर्जनों युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बेरोज़गार दिवस मनाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर "वोट चोर गद्दी छोड़, नौकरी चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाए। वक्ताओं ने कहा कि आज देश का नौजवान बेरोज़गारी की मार झेल रहा है, किसान खाद के अभाव में परेशान है, महंगाई चरम पर है और परीक्षार्थियों के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं, जिससे नौजवानों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
इस मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी कांग्रेस दुश्यंत तिवारी, फारूक, राइनी, रिजवान, रवि विश्वकर्मा, वारिस, सुफियुल्लाह, इन्तखाब, ग़ोलू, अनिस, असिफ मसूद आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।