"एक घर की दो बेटियाँ, एक सपना – और मेहनत ने लिख दी कामयाबी की कहानी।
सोनबरसा गांव की अर्चिता ने हाईस्कूल में, और उसकी बहन अंकिता ने इंटरमीडिएट में टॉप कर दिखा दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई मंज़िल दूर नहीं।
पैट्रियट इंटर कॉलेज में दोनों बहनों की इस ऐतिहासिक सफलता ने पूरे परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
बेटियाँ सिर्फ घर की ही नहीं, समाज और देश की भी शान होती हैं – और अर्चिता-अंकिता ने इसे सच कर दिखाया है।"
कठेला क्षेत्र के सोनबरसा गांव की दो सगी बहनों ने पैट्रियट इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
हाईस्कूल परीक्षा में अर्चिता प्रजापति पुत्री श्री अवधेश प्रजापति ने 92.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, इंटरमीडिएट में उसकी बड़ी बहन अंकिता प्रजापति ने 85.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा हाईस्कूल में सोनम यादव पुत्री श्री भुलई यादव ने 88.16 प्रतिशत और दिशा चौधरी पुत्री श्री पतराज ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इंटरमीडिएट में खुशबू चौहान ने 82 प्रतिशत और रिंका ने 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम ऊंचा किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री सूर्यभवन सूरज ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छात्रों की मेहनत, अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह शानदार परिणाम प्राप्त हुआ है।