बताया जा रहा है महिला के पति की उसके अलावा एक और पत्नी है. इसी बात को लेकर पेड़ में बांधकर पिटाई की है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
खबर के मुताबिक, चिल्हिया थाना क्षेत्र के टेकनार गाँव निवासी गौरीशंकर की पहली शादी करौना गांव हुई है। इस पत्नी से एक पुत्र है। उसके बाद गौरीशंकर ने भावपुर की एक महिला से भागकर शादी कर ली थी। जब गौरीशंकर दूसरी पत्नी को लेकर आया तो पहली पत्नी से विवाद हो गया और वह अपने बेटे को लेकर करौना रहने लगी।
उसने न्यायालय में भरण पोषण का दावा किया था। लेकिन न्यायालय में उसका यह दावा खारिज हो गया।
भरण पोषण का दावा खारिज होने के बाद महिला ने इलाके के कई प्रतिष्ठित लोगों से गुहार भी लगाई। कई बार पंचायत भी हुआ लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।
शुक्रवार को महिला अपने बेटे के साथ ससुराल पहुंच गई और बेटे के सहयोग से महिला ने पति को पेड से बाँध दिया। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बाँधे गए व्यक्ति को छुड़ाया।
व्यक्ति की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।