प्रयागराज कुंभ मेले के शास्त्री ब्रिज सेक्टर 19 में रविवार को भीषण आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। आग ने क्षेत्र में कई टेंटों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग तेजी से फैली और देखते ही देखते क्षेत्र के कई हिस्से इसकी चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
दमकल विभाग को घटना की सूचना मिलते ही कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पाने में कुछ समय लग सकता है, क्योंकि क्षेत्र घनी आबादी वाला है और वहां अस्थाई टेंट और दुकानों की संख्या अधिक है।
घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। मेले में आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों में भय का माहौल है। प्रशासन ने क्षेत्र को खाली करवा लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
घटना से कुंभ मेले में आए श्रद्धालुओं के उत्साह पर असर पड़ा है, लेकिन प्रशासन और राहत कर्मी स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने में जुटे हुए हैं।