युवक पुरानी नौगढ के सुभाष नगर निवासी आकाश अग्रहरि (26) पुत्र सुभाष चंद्र अग्रहरि पांच भाइयों में सबसे छोटा था और पुरानी नौगढ़ में किराने का थोक विक्रेता था।
परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की।
8 जनवरी को वह लापता हुआ और 10 दिन बाद, युवक का शव घर से करीब 15 किलोमीटर दूर उसका थाना क्षेत्र के खजूरडाड़ के पास बूढ़ी राप्ती नदी में एक पीपल के पेड में फंसा पाया गया। शव की हालत देख यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह कई दिनों से पानी में पड़ा हुआ था।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव नदी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को परिवार के लोग लाश मिलने की सूचना पर मोर्चरी पहुंचे और आकाश के रूप में उसकी पहचान की।
आकाश की संदिग्ध मौत कई सवाल खड़े कर रहें है। अखिर चाय पीने की बात कहकर वह 15 किलोमीटर दूर कैसे पहुँचा ? स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहें हैं।
फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कुछ मामला साफ होगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हर पहलू पर ध्यान दे रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। मामले की जांच जारी है।