सिद्धार्थनगर:भारतीय स्टेट बैंक शाखा बढया में बुधवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सहायक महाप्रबंधक (RBO6) राहुल रंजन द्वारा लाभार्थियों को बीमा का लाभ दिलाया गया। इस मौके पर लाभ मृतक के परिजनों को प्रदान किया गया।
अगर आप इस बीमा का लाभ उठाना चाहते है तो अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, राकेश कुमार निवासी कठेला गर्वी टोला जानकीनगर के पत्नी की गत दिनो देहांत हो गया था। राकेश कुमार की पत्नी ने स्टेट बैंक के माध्यम से 436 रूपये का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवाया था। जिसका लाभ उनके नोमनी पति राकेश कुमार को मिला। सहायक महाप्रबंधक राहुल रंजन ने उन्हे दो लाख रूपए का चेक प्रदान किया।
वहीं ग्राम बंदुआरी निवासी मुलायम यादव के मृत्यू के बाद उनके नोमनी पिता मोतीलाल को दो लाख का चेक देकर योजना का लाभ दिलाया गया।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक प्रभात गुप्त, रोकड़िया नितेश कुमार सिंह, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुनील कुमार गुप्ता कठेला, माधव प्रसाद पांडेय बंदुवारी, राजा यादव कठेला कोठी, मोहम्मद शाह आलम धोबहा आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि सभी खाताधारकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसमें 436 रूपए सालाना लगता है। अगर यह बीमा खाताधारक के पास है तो किसी भी कारण से मृत्यु होने पर खाताधारक के नोमनी को 2 लाख राशि दी जाती है। ये बीमा सभी को अवश्य करा लेना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना एवं आकस्मिक मृत्यू होने पर उसके परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सके। जानकारी के अभाव में कई लोग इस बीमा से वंचित रह जाते है। बाद में उन्हे पछताना पड़ता है।