सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ तहसील क्षेत्र के खैरी ऊर्फ झुंगहवा गाँव में शनिवार रात एक गरीब बुजुर्ग के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके बाद घर में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया।
सूचना के मुताबिक, खैरी ऊर्फ झुंगहवा के सेतू डीह निवासी गैसी पत्नी गुज्जी अपने फूस के घर में अकेले रहती थी। शनिवार रात लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर अचानक गैसी के झप्पर के मकान में आग लग गई। जिसके कारण घर में रखा खाद्य सामग्री, कपड़े, चारापाई सहित कुछ नगदी जलकर राख हो गया।
आग की लपट देख मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तब आग पर काबू पाया गया तब तक घर में मौजूद समान जलकर राख हो चुका था।