सिद्धार्थनगर:चिल्हिया थाना क्षेत्र के गोहनिया के पास पिकअप की टक्कर से जिले में तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। देर रात मूर्ति विसर्जन कराकर वापस पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर लौटते समय यह हादसा हुआ।
खबर के मुताबिक, देवरिया जनपद के भटनी निवासी देवानंद सिद्धार्थनगर जनपद में ट्रैफिक पुलिस में पिछले चार सालों से कार्यरत थे। बुधवार को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन करने के लिए गए थे। रात तकरीबन दो बजे पुलिस लाइन स्थित आवास पर लौटते समय चिल्हिया थाना क्षेत्र के गोहनिया के पास पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में मौके पर ही पुलिसकर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिसकर्मी के शव को पुलिस लाइन में रखा गया है। देवरिया में परिवार को इसकी खबर दे दी गई है। जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड टूट पड़ा। परिजन शव को लेने के लिए सिद्धार्थनगर आ रहे हैं।