वाराणसी:मां-बाप का अंतिम संस्कार कर लौट रहे 2 परिवारों के आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये मौतें वाराणासी लखनऊ हाइवे पर एक सड़क दुर्घटना में हुई है। मृतक काशी में माता पिता की अस्थियाँ विसर्जित कर वापस अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे।
खबर का मुताबिक, सुबह 4:30 बजे वाराणसी लखनऊ हाईवे पर करखियाव के निकट एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी की कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख पुकार की अवाजें गूंजने लगी। भीषण हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने उपचार के लिए जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हादसे में जान गवाने वाले सभी लोग पीलीभीत जनपद के पूरनपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर के रहने वाले वाले थे। महेन्द्र और विपिन किराए की एक गाड़ी से अपने माता पिता की अस्थियाँ लेकर वाराणसी आए थे। वाराणसी हादसे के मृतक महेंद्र पाल और दामोदर सगे भाई हैं। हादसे में महेन्द्र और विपिन समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी गाड़ी जब ट्रक में घुसी तो वह ट्रक को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। बाद में गाड़ी ट्रक से बाहर निकल गई। हादसे के बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों को गाड़ी से बाहर निकलवाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। जिसके बाद घटना की जानकारी परिवार को दी।
खबर के मुताबिक, महेन्द्र पाल 45, दामोदर पाल 43, चन्द्रकली पत्नी महेन्द्र 39, निर्मला पत्नी दामोदर 43 और 39 वर्षीय विपिन की मौत हो गई।