यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। घटना डुमरियागंज थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गाँव का है।
खबर के मुताबिक, रविवार को थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के रहने वाले तीन नाबालिग बच्चे तालाब में नहाना गए थे। इनमे से दो चचेरे भाई व एक गांव का ही बच्चा था। तीनो की उम्र 15 से 16 वर्ष की बताई जा रही है।
नहाने के दौरान उनका पैर फिसला और तीनों गहरे पानी में डूबने लगे। आसपास के लोगों ने जब बच्चों को डूबते देखा तो शोर मचाया।
जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक तीनो बच्चे पानी में डूब चुके थे। घटना की सूचना डुमरियागंज पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की सहायता तीनों बच्चों तलाश में जुट गई जिसके कुछ समय बाद बच्चों का शव बाहर निकाला गया।
इस घटना के बाद गाँव में मातम पसर गया। परिजनों पर अचानक टूटे दुखों के इस पहाड़ के कारण उनका रो रोकर बुरा हाल है। खबर इलाके भर में आग की तरह फैल गई कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।