![]() |
Viral CCTV |
उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला और जिले की खरखोदा थाने की पुलिस ने वो काम किया है जिससे अब हर तरफ उनकी अलोचना हो रही है। जमीनी विवाद में मेरठ के खरखोदा थाने की पुलिस दबिश देने पहुँची थी। पुलिस ने इसी दौरान ऐसा काम किया जिससे अब मेरठ पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
खरखोदा थाना के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि जमीन के विवाद में दबिश देने गई पुलिस ने पहले एक युवक की मोटरसाइकिल के बैग में खुद अवैध तमंचा रखा और फिर उसे बरामद कर लिया और मोटरसाइकिल से तमंचा मिलने के आरोप में युवक को हिरासत में भी ले लिया।
लेकिन पुलिसकर्मियों की सारी कारतूत वहीं लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दबिश देने गए पुलिसकर्मियों की पोल खुल रही है। वहीं, सीसीटीवी का फुटेज वायरल होने के बाद एसपी ने जांच की बात कही है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी अंकित नामक युवक के घर में घुसे और वहां एक पुलिसकर्मी ने बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में कुछ रखा. उसके बाद कुछ पुलिसकर्मी फिर वहां पहुंचे और मोटरसाइकिल से तमंचा बरामद करने की बात कहते हुए अंकित को हिरासत में ले लिया।