लखनऊ:लोकसभा चुनाव करीब आते ही राजनितिक पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है कह दिया था डिप्टी सीएम के इस बयान पर अजय राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा की खासियत यही है कि वहाँ सूप तो सूप, चलनियाँ भी ज्यादा बोलती हैं।
डिप्टी सीएम रोहनियाँ स्थित काशी क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी और प्रयागराज नगर निगम के प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन में शामिल होने गए थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का दावा किया।
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर कहा कि नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है। डिप्टी सीएम ने INDIA गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा लोकसभा चुनाव से पहले यह गठबंधन माहौल खराब करने पर तुला है इसलिए इनके नेता बार बार सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
अजय राय ने डिप्टी सीएम को दिया जवाब
अजय राय ने कहा कि बचकानी टिपण्णी डिप्टी सीएम के राजनीतिक संस्कार का स्तर दर्शाती है। भाजपा की खासियत यही है कि वहाँ सूप तो सूप, चलनियाँ भी ज्यादा बोलती हैं...। अजय राय ने कहा कि भाग्य ने बिना पात्रता के उन्हें पद पर बैठा दिया है। कम से कम मुँह खोलने के समय मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।