सिद्धार्थनगर: 11 जनवरी को ढेबरुआ थानाक्षेत्र के मटियार ऊर्फ भुतहवा में हुए बजरंगी ऊर्फ बबलू गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि पैसों के लेन देन को लेकर बबलू गुप्ता की हत्या की गई थी। गांव के ही एक युवक ने बबलू की गला रेतकर हत्या की थी।
ग्राम मटियार उर्फ भुतहवा निवासी बजरंगी उर्फ बबलू गुप्ता (32) की भुतहवा एवं भुतहिया टोल के बीच चकरोड पर 11 जनवरी की सुबह लाश मिली थी। युवक की हत्या, गला रेतकर की गई थी। गांव के ही बालजी यादव की तहरीर पर पुलिस हत्या का केस दर्जकर जांच कर रही थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने बजरंगी के गांव के ही ओम प्रकाश उर्फ रिंकू चौधरी को थाना क्षेत्र ढेबरूआ के पचउर तिराहे से सुबह गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर घटना स्थल के समीप गेहूं के खेत से हत्या में प्रयुक्त चाकू व मृतक का जूता बरामद किया गया।
हत्या के आरोप में पुलिस ने ओमप्रकाश ऊर्फ रिंकू चौधरी को ढेबरुआ थानाक्षेत्र के पचउध तिराहे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद ओमप्रकाश के निशानदेही पर मौके वारदात के पास गेंहू के खेत से आलाकत्ल चाकू व मृतक का जूता बरामद किया गया।
चौधरी अमर सिंह सपा में शामिल, 2017 के विरोधी एक साथ, जाने कौन है टिकट का सबसे मजबूत दावेदार
ग्राम मटियार उर्फ भुतहवा निवासी बजरंगी उर्फ बबलू गुप्ता (32) की भुतहवा एवं भुतहिया टोल के बीच चकरोड पर 11 जनवरी की सुबह लाश मिली थी। युवक की हत्या, गला रेतकर की गई थी। गांव के ही बालजी यादव की तहरीर पर पुलिस हत्या का केस दर्जकर जांच कर रही थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने बजरंगी के गांव के ही ओम प्रकाश उर्फ रिंकू चौधरी को थाना क्षेत्र ढेबरूआ के पचउर तिराहे से सुबह गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर घटना स्थल के समीप गेहूं के खेत से हत्या में प्रयुक्त चाकू व मृतक का जूता बरामद किया गया।
हत्या के आरोप में पुलिस ने ओमप्रकाश ऊर्फ रिंकू चौधरी को ढेबरुआ थानाक्षेत्र के पचउध तिराहे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद ओमप्रकाश के निशानदेही पर मौके वारदात के पास गेंहू के खेत से आलाकत्ल चाकू व मृतक का जूता बरामद किया गया।
चौधरी अमर सिंह सपा में शामिल, 2017 के विरोधी एक साथ, जाने कौन है टिकट का सबसे मजबूत दावेदार
गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश ऊर्फ रिंकू से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने चार लाख रु0 तय करके मृतक से जमीन की रजिस्ट्री अपने मां के नाम कराया था जिसका कुछ पैसा देना अभी बाकी था। मृतक द्वारा बाद में जमीन का पैसा 08 लाख रूपये बता कर रूपयों की बार बार मांग करने लगा तथा मृतक द्वारा अपने छोटे भाई की भी जमीन को मुझसे बेचने के नाम पर 2.5 लाख रूपये और ले लिया तथा जमीन किसी और के नाम रजिस्ट्री करने को कह रहा था।
ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन सुबह मृतक तुलसियापुर शराब के ठेके के सामने शराब के नशे में गाली देते हुए पैसे की मांग करने लगा। जिससे क्षुब्ध होकर मेरे द्वारा उसे 10,000 रूपये दिया गया व उसको अपने कृष्णा नगर नेपाल राष्ट्र ले जाकर खिलाया-पिलाया गया।
ओमप्रकाश ने वापस लौटते हुए ढेबरुआ बाजार से 01 चाकू खऱीद लिया। तथा शाम को लौटते समय गांव के सिवान में जाने वाले चकरोड़ पर ले गया। इस दौरान बजरंगी मृतक द्वारा अपने जेब से पूर्व में रखी हुई शराब निकाल कर पीने लगा। बेसुध होने पर ओमप्रकाश ने बजरंगी को जमीन पर लिटा दिया। फिर गले में लिपटे हुए मफलर से गला कसने के बाद चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक की जेब से बचे हुए 8000 रूपये भी निकाल लिया व चाकू वही पास के खेत में फेंक कर भाग गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल सर्विलांस प्रभारी अमित कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव शुक्ल, रमेश यादव, कांस्टेबल पवन तिवारी, अवनीश सिंह, मृत्युंजय कुशवाहा, विरेंद्र तिवारी, देवेश यादव व विवेक कुमार मिश्र आदि को पुरस्कृत किया।
ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन सुबह मृतक तुलसियापुर शराब के ठेके के सामने शराब के नशे में गाली देते हुए पैसे की मांग करने लगा। जिससे क्षुब्ध होकर मेरे द्वारा उसे 10,000 रूपये दिया गया व उसको अपने कृष्णा नगर नेपाल राष्ट्र ले जाकर खिलाया-पिलाया गया।
ओमप्रकाश ने वापस लौटते हुए ढेबरुआ बाजार से 01 चाकू खऱीद लिया। तथा शाम को लौटते समय गांव के सिवान में जाने वाले चकरोड़ पर ले गया। इस दौरान बजरंगी मृतक द्वारा अपने जेब से पूर्व में रखी हुई शराब निकाल कर पीने लगा। बेसुध होने पर ओमप्रकाश ने बजरंगी को जमीन पर लिटा दिया। फिर गले में लिपटे हुए मफलर से गला कसने के बाद चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक की जेब से बचे हुए 8000 रूपये भी निकाल लिया व चाकू वही पास के खेत में फेंक कर भाग गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल सर्विलांस प्रभारी अमित कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव शुक्ल, रमेश यादव, कांस्टेबल पवन तिवारी, अवनीश सिंह, मृत्युंजय कुशवाहा, विरेंद्र तिवारी, देवेश यादव व विवेक कुमार मिश्र आदि को पुरस्कृत किया।